[TOP] 21+ बेस्ट सरपंच स्टेटस | Best sarpanch status Shayari in Hindi

चुनावी शायरी के इस अंक में फोकस हिंदी डॉट कॉम के पाठकों के लिए हम लेकर आए हैं हिंदी में बेस्ट सरपंच स्टेटस शायरी ( Best sarpanch status shayari ) का संग्रह। प्यारे साथियों जिस पंचायत वही बेस्ट परफॉर्म करती है जिस का Panchayat ka sarpanch best परफॉर्म करता है। इसीलिए चुनाव कोई भी हो अपने वोट का इस्तेमाल सोच समझकर और एक योग्य उम्मीदवार को वोट दें।
Best sarpanch status पोस्ट हो या इस वेबसाइट पर लिखी गई कोई अन्य शायरी हमारी खुद की लिखी हुई है। इन शायरी का इस्तेमाल चुनाव प्रचार के लिए चुनाव में खड़े प्रत्याशी कर सकते हैैं लेकिन कहीं अन्य इन शायरी का डिजिटल प्रकाशन जैसे ब्लॉग, फेसबुक, इंस्टाग्राम व्हाट्सएप या पत्र-पत्रिकाओं में हमारी अनुमति के बिना प्रकाशन करना गैर कानूनी है।
कई वेबसाइट ने हमारी लिखी कई शायरी को चुराकर अपनी वेबसाइट पर डाला है और कुछ वेबसाइट से हमने हमारी वेबसाइट से कॉपी की गई शायरी को हटवाया है इसीलिए कंटेंट्स चोरी करने वालों सावधान रहें। आइए पढ़ते हैं Best sarpanch status shayari in Hindi

बेस्ट सरपंच स्टेटस | best sarpanch status shayari | मुखिया प्रत्याशी स्टेटस

जिस गांव का सरपंच बेस्ट होगा
उस गांव का विकास भी बेस्ट होगा
सरपंच चुनाव में होशियारी दिखाना
सरपंच की कुर्सी पर भ्रष्टाचारी मत बिठाना
best sarpanch status shayari
best sarpanch status shayari
सरपंच देश के विकास का आधार है
इसलिए सही सरपंच के चुनाव से ही
पंचायत और देश का सुधार है

बेस्ट सरपंच वन लाइन स्टेटस

मत आना उन के बहकावे में
स्वार्थ छुपा है जिनके दावे में
best sarpanch status shayari in hindi
विकास को चुनें, विश्वास को चुनें
ईमानदार का कोई विकल्प नहीं होता
दिल की सुनें, सही को चुनें

मुखिया प्रत्याशी स्टेटस

ईमानदार प्रत्याशी को वोट दो
आगे बढ़कर के सपोर्ट दो
गांव के हित में ऐसा सरपंच प्रत्याशी चुनों
जिसकी बात को विधायक, सांसद व प्रशासन सुनें
ऐसा नहीं जिसकी बात ख़ुद उसकी बीवी भी ना सुनें
best sarpanch status in hindi
best sarpanch status in hindi

पंचायत मुखिया की शायरी | बेस्ट सरपंच स्टेटस

सरपंच उसे चुनें जो सरकारी योजनाओं को
हर ग़रीब और जरूरतमंद परिवार तक पहुंचाए
करेंगे वो सब जो गांव के लिए सबसे बेस्ट होगा
आपका विश्वास जीतना ही हमारा टेस्ट होगा
चुनावों में बड़ी बड़ी बातें, बड़े बड़े दिखावे होंगे
ये करेंगे वो करेंगे, वादों के बड़े बड़े दावे होंगे
मगर सोच समझकर गांव का सरपंच बनाना
अयोग्य प्रत्याशी चुन लिया तो फिर पछतावे होंगे

Best sarpanch status shayari in Hindi

ना ऊंचा नाम, ना मुझे ऊंचा कद चाहिए
झूठ पर जो टीका हो, ना मुझे वो पद चाहिए
कर सकूं समाज सेवा दुगनी शक्ति से
बस इसके लिए मुझे आपका आशीर्वाद और मत चाहिए
best sarpanch status hindi
जो बोल दिया वही पत्थर पर लकीर है
बार-बार जो रंग बदले मैं वो गिरगिट नहीं हूँ
जो है जरूरी क्षेत्र के लिए वह करके रहूंगा
जो गरज कर बिना बरसे चले जाए मैं वह घट नहीं हूं

बेस्ट सरपंच स्टेटस शायरी इन हिंदी

मेरे हौसलों और मेरी ताकत को बढ़ाने के लिए
युवा साथियों का अपार समर्थन और
बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद ही काफ़ी है
बेस्ट सरपंच स्टेटस शायरी
बेस्ट सरपंच स्टेटस शायरी
चुनाव जीतने के लिए बहुमत ज़रूरी है
और बहुमत के लिए दिलों को जीतना ज़रूरी है
दिल जीतने के लिए
सामाजिक कार्यों में मेहनत ज़रूरी है
सरपंच बनने सब चले, सामाजिक कार्य किया न कोय।
जो गर कार्य किए होते, चुनाव जीतना मुश्किल न होए।।

बेस्ट सरपंच शायरी स्टेटस इन हिंदी | Best sarpanch status shayari in Hindi

आप बस सरपंच चुनाव में हमें समर्थन दीजिए
गांव के विकास का वजन हम पर छोड़ दीजिए
चुनाव प्रचार करने नहीं,
गांव के विकास का वचन देने आए हैं
हर तबके के उत्थान के लिए
आप सब का समर्थन लेने आए हैं
सरपंच बनूं या न बनूं
समाज सेवा जारी रहेगी
झूठे भले ही बना लें जगह राजनीति में
मगर दिलों में जगह हमारी रहेगी
बेस्ट सरपंच स्टेटस
बेस्ट सरपंच स्टेटस
कोई चोर कहलाया कोई बेईमान कहलाया
कोई चोर कहलाया कोई बेईमान कहलाया
मगर जिसने किया हो काम ईमानदारी से
वही सरपंच महान कहलाया

मुखिया प्रत्याशी शायरी, स्टेटस, कोट्स इन हिंदी

हम नारों और जयकारों में विश्वास नहीं रखते
जो भी ठान लेते हैं उसे पूरा करके दिखाते हैं
हम खाली ललकारो में विश्वास नहीं रखते
गांव के विकास को सही राह पर लाना ही मक़सद है
मुखिया बनने का मेरा और कोई मक़सद नहीं है
बेस्ट सरपंच स्टेटस इन हिंदी
बेस्ट सरपंच स्टेटस इन हिंदी
आओ यह दृढ़ निश्चय करें
गांव का विकास से परिचय करें
हमें उम्मीद है बेस्ट सरपंच स्टेटस best sarpanch status shayari in Hindi कि हमारी यह पोस्ट आपको ज़रूर अच्छी लगी होंगी। प्यारे साथियों अगर आप चुनकर आते हैं तो अपने क्षेत्र के विकास के लिए अपना शत-प्रतिशत दें और अपने क्षेत्र को आगे ले जाएं। यह शायरी सिर्फ चुनाव प्रचार के लिए लिखी गई है जिनका किसी भी प्रत्याशी के जीतने और हारने से कोई संबंध नहीं है।
धन्यवाद!
यह भी पढ़ें:

5 1 vote
Article Rating
1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
sumarosad
2 years ago

Very Nice Thanks

Last edited 2 years ago by Pratap Thakur Himachaly