दमदार [TOP] 30+ राजनीति शायरी हिंदी | Rajneeti shayari in Hindi
राजनीति शायरी हिंदी: प्यारे पाठको राजनीति शायरी इन हिंदी की यह पोस्ट राजनीति शायरी टू लाईन, सियासत शायरी और पोलिटिकल स्टेटस पर आधारित लिखी गई है वैसे राजनीति हिंदी के दो शब्दों राज + नीति से मिलकर बना है। राजनीति का मतलब है नीतियों के द्वारा शासन करना। राजनीति का उद्देश्य जनता के जीवन में सामाजिक एवं आर्थिक विकास करना है। इस पोस्ट में हमने कुछ सियासत और राजनीति शायरी लिखने का प्रयास किया है। हमें उम्मीद है आप सभी पाठकों को पसंद आएगी।
राजनीति शायरी इन हिंदी | सियासत शायरी इन हिंदी | Rajneeti shayari in Hindi | politics shayari in hindi
बेईमानी इनका धर्म है
ये नेता बड़े बेशर्म है
सेंक लेते हैं राजनीतिक रोटियां
जब देखे तवा गर्म है
राजनीति का काम समाज के लिए
विकास और उन्नति के लिए नीतियां बनाना है
लेकिन नेताओं ने राजनीति को
राज करने की नीति तक सीमित कर दिया है
राजनीति स्टेटस इन हिंदी
राजनीति में ही हो रहे कितने घोटाले आजकल
न जाने कितने घूम रहे हैं लालू यादव और चोटाले आजकल
नेता के कुत्ते बिल्लियाँ रोज़ खाते हैं दूध माखन और कबाब
यहाँ गरीबों को पड़ गए हैं खाने के लाले आजकल
सियासत शायरी इन हिंदी
इन तीनों को बिल्कुल फुर्सत नहीं है
किसान को रोटी उगाने से
ग़रीब को रोटी कमाने से
और हमारे देश के नेताओं को
राजनीतिक रोटिया पकाने से
इन नेताओं से कह दो
अगर सियासत करनी है तो इमानदारी से करो
जनता ने जो जिम्मेवारी सौंपी है
उस तुम जिम्मेवारी से करो
राजनीति संघर्ष शायरी
राजनीतिक संघर्ष चुनाव तक रह गया
विकास का मुद्दा बहाव में बह गया
हर बार सियासत ने जुल्म किये
ग़रीब हर बार जुल्म दबाव में सह गया
नेता अपनी राजनीति में मशग़ूल है
ग़रीब के मुद्दे इनके लिए फ़िज़ूल है
अपनी कुर्सी बचाने के लिए
नेताओं को देश का सौदा कबूल है
राजनीति शायरी इन हिंदी
खदर के लिए खाकी लाल हो जाती है
ख़बर सियासत की दलाल हो जाती है
ज़ुल्म ढाये जाते हैं आम जनता पर और
राजनीति बैठे-बिठाए मालामाल हो जाती है
सियासत शायरी इन हिंदी
कभी भाई को भाई से अलग करती है
तो कभी बाप को बेटे से जुदा करती है
जितनी मर्ज़ी वफादारी निभा लो मगर
सियासत कहां किसी से वफ़ा करती है
Politics shayari in hindi
राजनीति की सियासत के कई रंग देखे
रिश्तों पर हावी होते राजनीति के ढंग देखे
राजनीति के खेल में कोई सगा नहीं
बाप बेटे एक दूसरे के काटते पतंग देखे
Rajneeti shayari in Hindi
राजनीति का रिश्तों में उतना ही दखल हो
जितना कि राजनीति रिश्तों में दरार ना बनें
चूस रहे जो ग़रीबों के खून पसीने की कमाई
ऐसे दमनकारीयों की कभी सरकार ना बने
Siyasat shayari in Hindi
राजनीति को विरासत समझ बैठे हैं
भ्रष्टाचार को सियासत समझ बैठे हैं
सत्ता के नशे में इतने चूर हैं ये नेता कि
देश को अपनी रियासत समझ बैठे हैं
चुनाव प्रचार में ख़ूब वादे करते हैं
समाज सेवा की खातिर ज़ाहिर इरादे करते हैं
बदल जाते हैं चुनाव के बाद
राजनेता राजनिति और चापलूसी प्यादे करते हैं
राजनीति शायरी इन हिंदी
सहलाने ग़रीब के घाव आ जाएगा
डूबती देख बचाने नाव आ जाएगा
समाज सेवक बन घूमता है नेता
जब भी देश में चुनाव आ जाएगा
Siyasat shayari in Hindi
जब से झूठे नेता आ गए हैं प्रभाव में
जनता परेशान है सुविधा के अभाव में
सियासत के जो बन बैठे हैं सरोकार
उन्हें मज़ा चखाना इस बार चुनाव में
Political status in Hindi
भ्रष्टाचारी बैठे हैं सरकार में
कमी आएगी कैसे भ्रष्टाचार में
पोलिटिकल स्टेटस जिसका ऊंचा होगा
सियासत का पहुंचा हुआ खिलाड़ी होगा
इस राजनीति में वही ईमानदार मिलेगा
जो राजनीति में अभी अनाड़ी होगा
राजनीति का लक्ष्य सिर्फ पैसा कमाना रह गया
झूठ को सच सच को झूठ दिखाना रह गया
समाज सेवा के लिए सियासत में आना
आकर नेता भरता ख़ुद का ही ख़ज़ाना रह गया
राजनीति शायरी इन हिंदी
अगर राजनीति में चाहते हैं बदलाव
तो ईमानदार को ही जिताओ चुनाव
Politics shayari in hindi
राजनीति स्टेटस इन हिंदी[/caption]
Rajniti shayari in Hindi
ख़ूब की बातें ख़ूब किए वायदे
जनता को बताए वोट के फायदे
चुनाव जीतने के बाद नेताजी
भूल गए सारे राजनीति के कायदे
राजनीति स्टेटस इन हिंदी
लाइफ बदल जाती है स्टेटस बदल जाता है
राजनीति है ही ऐसी चीज कुर्सी पर बैठते ही
ईमानदार नज़रों का फोकस बदल जाता है
ये भी पढ़ें: चुनाव प्रचार शायरी
ये नेता अपना उल्लू सीधा करना जानते हैं
आम जनता को मात्र वोटों की गिनती मानते हैं
इन्हें चाहिए राजनीति में खूद का ऊंचा स्टेटस
झूठी बातें बोलकर भी ख़ूब सीना तानते
राजनीति टू लाइन शायरी
संसद में बैठ अनपढ़ नेता बना रहे नीति
गड्ढे में देश को धकेल रही है ये राजनीति
ये नेता कानून मानते कहां है
कानून तो सिर्फ़ आम जनता के लिए है
बड़े कमाल की ये राजनीति है
जो गधे को घोड़ा बनाये देती है
जनता जिनको गधा समझती थी वो नेता बन गए
पढ़े-लिखे बने नौकर और अनपढ़ राजनेता बन गए
हिंदी में लिखी गई राजनीति शायरी और सियासत शायरी आपको कैसी लगी हमें जरूर बताएं ताकि हम और बेहतर कर सकें। अच्छी लगी तो पोस्ट को फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम पर शेयर करें।
फ्री पोस्टर बनवाने के लिए इस पोस्ट में कमेंट करें अपना नाम पता मोबाइल नंबर और फेसबुक पर क्लीक करके हमे फेसबुक पर फॉलो करें
और भी चुनाव से संबंधित शायरी पढ़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें
- ईमानदार सरपंच शायरी
- चुनाव जीत की शायरी
- चुनाव हारने के बाद शायरी
- चुनावी पोस्टर शायरी
- इलेक्शन नारे इन हिंदी
- विरोधियों के लिए शायरी
- विधायक वोट मांगने के लिए शायरी
मैं एक कवि, लेखक व डिज़ाइन इंजीनियर हूँ। मैं मूलत: मंडी हिमाचल प्रदेश का निवासी हूँ। मैं ने अपनी वेबसाइट www.FocusHindi.com के माध्यम से अपनी स्वरचित रचनाएँ आपके समक्ष रखने का प्रयास किया है। मुझ जैसे नवरचाकर का मनोबल बढ़ाने के लिए तथा www.FocusHindi.com के स्तर में नियमित गुणात्मक वृद्धि के लिए आप अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवं सुझाव जरूर दें