[जबरदस्त] 21+ वादा नहीं विकास करेंगे शायरी | Vada nahin Vikas karenge shayari

प्यारे पाठको नमस्कार शायरी के इस अंक में हम लेकर आए हैं वादा नहीं विकास करेंगे शायरी। चुनावों में हम सब ने देखा है हर एक प्रत्याशी जीतने के लिए जनता से खूब वादे करता है लेकिन जीतने के बाद उन वादों का क्या होता है कोई नहीं जानता। विकास के बड़े-बड़े दावे और वादे किए जाते हैं लेकिन चुनाव के बाद इन दावों और वादों का क्या होगा कोई नहीं जानता। कुछ तो विकास के वादे महज़ जुमले बन कर रह जाते हैं। इसीलिए सोच समझकर अपने मत का प्रयोग करना और एक सुयोग्य और ईमानदार प्रत्याशी का चयन करना।

हमने शायरी के इस अंक में वादा नहीं विकास करेंगे वह केंद्र मानकर शायरी लिखने का प्रयास किया है जो हमें उम्मीद है आपको पसंद आएगी यह सारी शायरी हमारी खुद की लिखी हुई फिर का इस्तेमाल मात्र चुनाव प्रचार के लिए किया जा सकता है अन्य डिजिटल माध्यम जैसे ब्लॉक फेसबुक इंस्टाग्राम व्हाट्सएप पर प्रकाश करने से पहले हमसे हम अनुमति लेना जरूरी होगा। आइए पढ़ते हैं Vada nahin Vikas karenge shayari

‌वादा नहीं विकास करेंगे शायरी | गांव के विकास पर शायरी

सिर्फ़ वादे नहीं विकास करेंगे
बढ़े अपना क्षेत्र
मिलकर ये प्रयास करेंगे
आपका विश्वास हमारा प्रयास
लिखेगा क्षेत्र का नया विकास
वादा नहीं विकास करेंगे शायरी
वादा नहीं विकास करेंगे शायरी
चुनावी वादे उनके पूरे नहीं होते
जिनके नेक इरादे नहीं होते
अपना नेक इरादा है
क्षेत्र के विकास का वादा है

वादा नहीं विकास करेंगे शायरी

दिन रात एक ही प्रयास करेंगे
बातें नहीं विकास करेंगे
चुनाव में जीत हो या हार मगर
क्षेत्र का विकास ही हमारा मक़सद रहेगा
आओ हम आप मिलकर
विकास का नया कीर्तिमान स्थापित करते हैं
झूठ और फरेब की राजनीति को
हम आप आओ इस बार मिलकर पराजित करते हैं
सच झूठ की राजनीति को
इस बार इतिहास होते देखेंगे
हर बार सिर्फ़ चुनावी वादे देखें हैं
इस बार विकास होते देखेंगे
वादा नहीं विकास करेंगे शायरी
वादा नहीं विकास करेंगे शायरी

Vada nahin Vikas karenge shayari

हम आप मिलकर प्रयास करेंगे
अपने क्षेत्र का विकास करेंगे
जिनकी नियत में ही खोट हो
उनके वादे सच कैसे हो सकते हैं
चुनावों में होगा हिसाब एक एक का
जनता की अदालत से झूठे बच कैसे सकते हैं

वादा नहीं विकास करेंगे शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी

चुनो उसको जो क्षेत्र का विकास करे
उसको नहीं जो क्षेत्र का विनाश करे
भ्रष्टाचार की राजनीति में घूल जाए वो हम नहीं
स्वार्थ के लिए इंसानियत भूल जाए वह हम नहीं
विकास का किया एक एक वादा पूरा होगा
चुनावों में वादे करके जो भूल जाए वो हम नहीं
बातें नहीं प्रयास करेंगे
वादा नहीं विकास करेंगे
मिला गर आप सब का समर्थन तो
विकसित गांवों की श्रेणी में
गांव का नाम लिखा कर रहेंगे
जो वादा किया वो निभा कर रहेंगे
Vada nahin Vikas karenge shayari
Vada nahin Vikas karenge shayari

वादा नहीं विकास करेंगे शायरी

अपना एक ही प्रयास रहेगा
सर्वोपरि गांव का विकास रहेगा
हर बार होते चुनाव देखे
वादों के पकते पुलाव देखे
क्षेत्र का विकास तो हुआ नहीं
मगर क्षेत्र में बढ़ते तनाव देखे
वर्तमान साक्षी इतिहास गवाही देगा
क्षेत्र में वो विकास होगा जो दिखाई देगा
बढ़े अपना क्षेत्र आगे इसलिए
वादे नहीं निरंतर प्रयास चाहिए
बहुत हुई भाषणबाज़ी
अब जनता को विकास चाहिए
Vada nahin Vikas karenge shayari वादा नहीं विकास करेंगे शायरी कि हमारी यह पोस्ट आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं आप जो भी चुनाव से संबंधित शायरी लिखो आना चाहते हैं वह भी आप कमेंट बॉक्स पर लिखकर हमें भेज सकते हैं किसी के नाम पर शायरी इत्यादि लिखवाने के लिए कमेंट करें।
धन्यवाद!

संबंधित शायरी पढ़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें: