[TOP]50+ दमदार प्रधान पद हेतु पोस्टर शायरी | Panchayat chunav shayari

प्रधान पद हेतु पोस्टर शायरी ढूंढने वालों के लिए हमने लिखी है कुछ बेहतरीन चुनावी शायरी जो केंद्रित है ग्राम पंचायत चुनाव स्टेटस, राजनिति और पंचायत चुनावों पर। इन प्रधान चुनाव शायरी का इस्तेमाल सिर्फ़ चुनाव प्रचार के लिए कर सकते हैं। अन्य कई पत्र-पत्रिकाओं या डिजिटल प्रकाशन के लिए हमसे अनुमति लेना जरूरी है।

नित्य प्रतिदिन कहीं ना कहीं चुनाव प्रक्रिया भारत देश में चलती रहती है क्योंकि हमारा देश लोकतांत्रिक देश है। चुनाव प्रचार के लिए शायरी का भी खूब इस्तेमाल होता है। हमारी वेबसाइट में आपको हर प्रकार की चुनावी शायरी पढ़ने को मिल जाएगी। आइये पढ़ते हैं प्रधान पद हेतु पोस्टर शायरी | Mukhiya poster Shayari | Panchayat chunav shayari

प्रधान पद हेतु पोस्टर शायरी | पंचायत के मुखिया पर शायरी | मुखिया चुनाव बंगाल 2023 shayari | चुनाव पर शायरी 2023

अगर गाँव और क्षेत्र को करना है विकसित
तो ऐसे ग्राम प्रधान का चुनाव करो जो हो शिक्षित
[TOP]50+ दमदार प्रधान पद हेतु पोस्टर शायरी | Panchayat chunav shayari
बेईमान नेता बेईमान उसके बँदे 
इस बार बंद होंगे इनके सारे काले धँधे
Mukhiya poster Shayari
जनता को है पूरा विश्वास
इस बार होगा क्षेत्र का विकास
बड़े-बड़े पोस्टर बड़ी-बड़ी गाड़ियाँ
जनता बजाती रह गई ताड़ियाँ

ये भी पढ़ें :

पंचायत चुनाव का आ गया रोस्टर
प्रधान पद हेतु छप गए पोस्टर
ईमानदार अगर ना बना विनर
तो जनता ही होगी असली लोस्टर

पंचायत के मुखिया पर शायरी | मुखिया चुनाव बिहार 2022 shayari | झारखंड पंचायत चुनाव शायरी 2022 | पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव शायरी स्टेटस कोट्स 2023

बड़े-बड़े चाहे पोस्टर लगवा लो
झूठी ख़बरें अख़बारों में छपवा लो
बेईमानों को इस बार जनता हराएगी
भ्रष्टाचारियों चाहे जितने मर्ज़ी नारे लगवा लो
आवाज़ उठेगी हर गाँव की
दर्द मिटेगी हर पाँव की
प्रधान पद हेतु हमें ज़रूरत है
युवाओं के जोश और बुजुर्गों की छांव की

गांव के विकास पर शायरी

उठाएँगे आवाज़ गाँव के विकास की
हर ग़रीब के लिए आवास की
करते हैं आप सब से वादा, टूटने नहीं देंगे 
डोर आप सबके विश्वास की
गांव के विकास पर शायरी
गांव के विकास पर शायरी
झूठे पोस्टर पढ़ पढ़ कर जनता हारी
गाँव के विकास की झूठी बातें सारी
पंचायत चुनाव की जनता ने कर ली है तैयारी
झूठे लोगों को इस बार सबक सिखाने की बारी
एक ही नारा एक ही नाम
गांव का विकास गांव का नाम

गांव की सरकार पर शायरी | Mukhiya poster Shayari

गाँव की सरकार कैसी होगी
राजा राम के दरबार जैसी होगी

प्रधान पद के लिए शायरी | मुखिया चुनाव झारखंड 2023 shayari

गांव की सरकार आपके हाथ होगी
साथ बैठ गांव के विकास की बात होगी
प्रधान पद हेतु यह सिर्फ़ पोस्टर नहीं वादा है
दिन से भी चमकीली गांव की अब रात होगी

[TOP]50+ दमदार प्रधान पद हेतु पोस्टर शायरी | Panchayat chunav shayari

जिस को प्रधान चुन कर भेजा था
उसी ने भ्रष्टाचार को दिया बढ़ावा
गांव के विकास को दरकिनार कर
ख़ुद के विकास को दिया बढ़ावा
ये भी पढ़ें :
विकास से गांव का इस बार बदलेगा नक्शा हर महिला हर बेटी को मिलेगी सुरक्षा सभी किसान भाइयों से करते हैं वादा होगी इस बार सबके खेत खलियानों की रक्षा

ग्राम प्रधान के पद हेतु पोस्टर शायरी

ग्राम प्रधान के पद के लिए,
चयन करो उचित उम्मीदवार का
गांव से कुशासन को मिटाने के लिए
इस बार गला दबाओ भ्रष्टाचार का
[TOP]50+ दमदार प्रधान पद हेतु पोस्टर शायरी | Panchayat chunav shayari
ग्राम का प्रधान ईमानदार बनाएं
इस बार सिर्फ़ ईमानदार को जिताएं
आओ मिलकर भ्रष्टाचार का गला दबाएं
सच्चे प्रत्याशी के चुनाव चिन्ह पर मोहर लगाएं
सिर्फ़ अपना और चमचों का विकास किया
जिस पर जनता ने अब तक विश्वास किया
चुनाव पर शायरी 2023
सोच समझ कर करना मतदान
फिर मत कहना नेता जी ने खड़े कर दिए 
अपने कोठी, बंगले और मक़ान

गांव का मुखिया चुनाव शायरी

प्रधान के पद की गरिमा को बना के रखेंगे
भ्रष्टाचारियों के भ्रष्टाचार का हिसाब रखेंगे
मौका मिला अगर जनता के आशीर्वाद से
तो विकास से पंचायत को चमका के रखेंगे

गांव का मुखिया चुनाव शायरी

चुनावों में जो इतना पैसा उड़ रहा है जनता पर उतना ही कर्ज़ा जुड़ रहा है चुनकर भेजे थे जो क्षेत्र के नुमाइंदे उन्हीं के हाथों से क्षेत्र उजड़ रहा है

यह भी पढ़ें:- दमदार कम पैसे में छोटे बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी

पंचायत के मुखिया पर शायरी

प्रधान के पद हेतु उम्मीदवार कई हैं
जब तक चुनाव हैं तब तक ईमानदार कई हैं
समाज सेवा में जिनका रत्ती भर भी योगदान नहीं
ऐसे ऐसे चुनावों में सेवादार कई हैं
सरपंच के लिए शायरी
सरपंच के लिए शायरी

प्रधान पद के लिए शायरी

हो सकता है तो इस बार गांव का बचाव करो
ग्राम प्रधान पद हेतु ईमानदार का चुनाव करो
डरकर करो ना डरा कर करो
सच को विजई झूठ को हरा कर करो
चुनाव आपका अधिकार है अपने मत का प्रयोग
दबकर करो ना किसी को दबाकर करो
चुनाव पर शायरी 2023
जिनके नेतृत्व में विकास ने छुई नई ऊंचाई हर बार
प्रधान पद के आपके चहिते उम्मीदवार

[TOP]50+ दमदार प्रधान पद हेतु पोस्टर शायरी | Panchayat chunav shayari

नेतृत्व में विकास व्यक्तित्व में ईमानदारी
समाज सेवा की रखते हैं हर पल तैयारी
प्रधान के लिए इस बार कर दी उम्मीदवारी
साथ देने की जनता ने उठा ली ज़िम्मेदारी

गांव का मुखिया चुनाव शायरी | झारखंड पंचायत चुनाव शायरी 2023

हर पल रहेगा एक ही प्रयास
गांव की तरक्की गांव का विकास
गांव का मुखिया चुनाव शायरी
गांव का मुखिया चुनाव शायरी
पंचायत चुनाव का एक ही नारा
विकसित हो हर गांव हमारा
जिस गांव का मुखिया शिक्षित होगा
वही गांव विकसित होगा
प्रधान पद के लिए शायरी
प्रधान पद के लिए शायरी
बनता वही है जिसके पास आजकल धन होता है 
कोई यूँ ही नहीं गांव का मुखिया बन जाता है
बेईमानों का सपना टूटेगा
इस बार ईमानदार प्रत्याशी जीतेगा
बेईमानों को सबक सिखा के रहेंगे
इस बार ईमानदार सरपंच बना के रहेंगे

प्रधान पद हेतु पोस्टर स्टेटस शायरी

नेता नहीं समाज सेवक चुनो
जो आपकी सुनें आप उसकी सुनो
प्रधान पद के लिए शायरी
प्रधान पद के लिए शायरी
आपके आगे पीछे फिरेंगे
कभी-कभी झुक कर पैरों में गिरेंगे
जब भी चुनाव होंगे यह नेता लोग
जनता को अपना असली बाप कहेंगे
करेंगे नहीं कभी भी प्रधान पद का अपमान
पूरे करेंगे क्षेत्रवासियों के हर अधूरे अरमान
गांव के विकास की इस बार नई गाथा लिखेंगे
हमारे पक्ष में चाहिए आपसे भारी मतदान
पोस्टर को सिर्फ कागज़ का टुकड़ा मत समझना
औरों की तरह हमें भी झूठ का मुखड़ा मत समझना
पंचायत के विकास के लिए चुनाव में उतरे हैं
अपने विकास के लिए चुनाव में खड़ा मत समझना

प्रधान पद के लिए शायरी

पैसों से जो जितना हल्लागुल्ला करेगा
चुनाव जीतने के बाद वही घोटाला करेगा
विरोधियों में इस बार हाहाकार है
क्योंकि मुकाबले में इस बार ईमानदार है
प्रधान पद पर इस बार ईमानदार बैठेगा
वो नहीं जो जनता से पैसे एंठेगा

ये भी पढ़ें:-

प्रधान पद के लिए दावा कर दिया
बड़े-बड़े वादों का दिखावा कर दिया
सोच समझकर वोट देना फिर मत कहना
सरपंच ने भ्रष्टाचार का बढ़ावा कर दिया
गली-गली में शोर है
इस बार गांव विकास की ओर है
गली-गली में हो रही बात
इस बार जनता हमारे भाई के साथ
रेत बजरी सीमेंट सरिया
खाने वाला कभी भी ना बनाना मुखिया
बहुत हुआ प्रधान के पद का दुरुपयोग
इस बार चुनाव में देना योग्य उम्मीदवार का सहयोग
जो जितना चाहता है चुनाव नोटों से
उन्हें सिखाना सबक अपने वोटों से
प्रधान पद के लिए शायरी
प्रधान पद के लिए शायरी

पंचायत के मुखिया पर शायरी

कोई नहीं होगा उस पंचायत में दुखिया
जिस पंचायत का होगा ईमानदार मुखिया

अगर पंचायत सुदृढ़ और विकसित चाहिए
तो पंचायत के मुखिया शिक्षित चाहिए

ग्राम पंचायत चुनाव स्टेटस | चुनाव पर शायरी 2023

ना किसी पर तानाशाही ना किसी पर दबाव होगा
जात-पात से ऊपर उठकर इस बार पंचायत चुनाव होगा

ग्राम पंचायत चुनाव स्टेटस
ग्राम पंचायत चुनाव स्टेटस

ग्राम पंचायत चुनाव के लिए तैयार हो जाओ
कोई बेईमान ना जीत जाये इसलिए होशियार हो जाओ

हमें उम्मीद है आपको हमारी पोस्ट प्रधान पद हेतु पोस्टर शायरी जरूर पसंद आई होगी पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम के माध्यम से शेयर करना ना भूले। हमारी वेबसाइट www.focushindi.com आपको अच्छी-अच्छी पंचायत चुनावी शायरी, ईमानदार सरपंच शायरी, झूठे नेताओं पर करारी शायरी युवा नेता पर शायरी धोखा शायरी चुनाव जीत की शायरी और अन्य शायरी जैसे जन्मदिन बधाई संदेश शायरी एनिवर्सरी बधाई शायरी फेस्टिवल शायरी प्यारी पढ़ने को मिलेगी। आप चाहो तो हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते हैं।
धन्यवाद !
फ्री पोस्टर बनवाने के लिए निचे फेसबुक पर क्लीक करके हमे फॉलो करें
और इस पोस्ट में कमेंट करें अपना नाम पता मोबाइल नंबर फेसबुक लिंक ।
ये भी पढ़ें :
Related posts :

3 2 votes
Article Rating
1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Shankar
Shankar
3 years ago

भोजपूरी