[TOP]50+ दमदार प्रधान पद हेतु पोस्टर शायरी | Panchayat chunav shayari
प्रधान पद हेतु पोस्टर शायरी ढूंढने वालों के लिए हमने लिखी है कुछ बेहतरीन चुनावी शायरी जो केंद्रित है ग्राम पंचायत चुनाव स्टेटस, राजनिति और पंचायत चुनावों पर। इन प्रधान चुनाव शायरी का इस्तेमाल सिर्फ़ चुनाव प्रचार के लिए कर सकते हैं। अन्य कई पत्र-पत्रिकाओं या डिजिटल प्रकाशन के लिए हमसे अनुमति लेना जरूरी है।
नित्य प्रतिदिन कहीं ना कहीं चुनाव प्रक्रिया भारत देश में चलती रहती है क्योंकि हमारा देश लोकतांत्रिक देश है। चुनाव प्रचार के लिए शायरी का भी खूब इस्तेमाल होता है। हमारी वेबसाइट में आपको हर प्रकार की चुनावी शायरी पढ़ने को मिल जाएगी। आइये पढ़ते हैं प्रधान पद हेतु पोस्टर शायरी | Mukhiya poster Shayari | Panchayat chunav shayari
प्रधान पद हेतु पोस्टर शायरी | पंचायत के मुखिया पर शायरी | मुखिया चुनाव बंगाल 2023 shayari | चुनाव पर शायरी 2023
बेईमान नेता बेईमान उसके बँदे इस बार बंद होंगे इनके सारे काले धँधे
बड़े-बड़े पोस्टर बड़ी-बड़ी गाड़ियाँ जनता बजाती रह गई ताड़ियाँ
ये भी पढ़ें :
- विरोधियों को चित करने वाली चुनावी शायरी
- चुनाव जीत की बधाई शायरी
- चुनाव हारने के बाद शायरी
- वोट के लिए अपील जबरदस्त शायरी
- संघर्षशील शायरी
पंचायत के मुखिया पर शायरी | मुखिया चुनाव बिहार 2022 shayari | झारखंड पंचायत चुनाव शायरी 2022 | पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव शायरी स्टेटस कोट्स 2023
बड़े-बड़े चाहे पोस्टर लगवा लो झूठी ख़बरें अख़बारों में छपवा लो बेईमानों को इस बार जनता हराएगी भ्रष्टाचारियों चाहे जितने मर्ज़ी नारे लगवा लो
गांव के विकास पर शायरी
उठाएँगे आवाज़ गाँव के विकास की हर ग़रीब के लिए आवास की करते हैं आप सब से वादा, टूटने नहीं देंगे डोर आप सबके विश्वास की
एक ही नारा एक ही नाम गांव का विकास गांव का नाम
गांव की सरकार पर शायरी | Mukhiya poster Shayari
प्रधान पद के लिए शायरी | मुखिया चुनाव झारखंड 2023 shayari
गांव की सरकार आपके हाथ होगी साथ बैठ गांव के विकास की बात होगी प्रधान पद हेतु यह सिर्फ़ पोस्टर नहीं वादा है दिन से भी चमकीली गांव की अब रात होगी
विकास से गांव का इस बार बदलेगा नक्शा हर महिला हर बेटी को मिलेगी सुरक्षा सभी किसान भाइयों से करते हैं वादा होगी इस बार सबके खेत खलियानों की रक्षा
ग्राम प्रधान के पद हेतु पोस्टर शायरी
ग्राम का प्रधान ईमानदार बनाएं इस बार सिर्फ़ ईमानदार को जिताएं आओ मिलकर भ्रष्टाचार का गला दबाएं सच्चे प्रत्याशी के चुनाव चिन्ह पर मोहर लगाएं
सोच समझ कर करना मतदान फिर मत कहना नेता जी ने खड़े कर दिए अपने कोठी, बंगले और मक़ान
गांव का मुखिया चुनाव शायरी
गांव का मुखिया चुनाव शायरी
चुनावों में जो इतना पैसा उड़ रहा है जनता पर उतना ही कर्ज़ा जुड़ रहा है चुनकर भेजे थे जो क्षेत्र के नुमाइंदे उन्हीं के हाथों से क्षेत्र उजड़ रहा है
पंचायत के मुखिया पर शायरी
प्रधान पद के लिए शायरी
हो सकता है तो इस बार गांव का बचाव करो ग्राम प्रधान पद हेतु ईमानदार का चुनाव करो
जिनके नेतृत्व में विकास ने छुई नई ऊंचाई हर बार प्रधान पद के आपके चहिते उम्मीदवार
नेतृत्व में विकास व्यक्तित्व में ईमानदारी समाज सेवा की रखते हैं हर पल तैयारी प्रधान के लिए इस बार कर दी उम्मीदवारी साथ देने की जनता ने उठा ली ज़िम्मेदारी
गांव का मुखिया चुनाव शायरी | झारखंड पंचायत चुनाव शायरी 2023
पंचायत चुनाव का एक ही नारा विकसित हो हर गांव हमारा
बनता वही है जिसके पास आजकल धन होता है कोई यूँ ही नहीं गांव का मुखिया बन जाता है
बेईमानों को सबक सिखा के रहेंगे इस बार ईमानदार सरपंच बना के रहेंगे
प्रधान पद हेतु पोस्टर स्टेटस शायरी
आपके आगे पीछे फिरेंगे कभी-कभी झुक कर पैरों में गिरेंगे जब भी चुनाव होंगे यह नेता लोग जनता को अपना असली बाप कहेंगे
पोस्टर को सिर्फ कागज़ का टुकड़ा मत समझना औरों की तरह हमें भी झूठ का मुखड़ा मत समझना पंचायत के विकास के लिए चुनाव में उतरे हैं अपने विकास के लिए चुनाव में खड़ा मत समझना
प्रधान पद के लिए शायरी
विरोधियों में इस बार हाहाकार है क्योंकि मुकाबले में इस बार ईमानदार है
ये भी पढ़ें:-
प्रधान पद के लिए दावा कर दिया बड़े-बड़े वादों का दिखावा कर दिया सोच समझकर वोट देना फिर मत कहना सरपंच ने भ्रष्टाचार का बढ़ावा कर दिया
गली-गली में हो रही बात इस बार जनता हमारे भाई के साथ
बहुत हुआ प्रधान के पद का दुरुपयोग इस बार चुनाव में देना योग्य उम्मीदवार का सहयोग
पंचायत के मुखिया पर शायरी
कोई नहीं होगा उस पंचायत में दुखिया
जिस पंचायत का होगा ईमानदार मुखिया
अगर पंचायत सुदृढ़ और विकसित चाहिए
तो पंचायत के मुखिया शिक्षित चाहिए
ग्राम पंचायत चुनाव स्टेटस | चुनाव पर शायरी 2023
ना किसी पर तानाशाही ना किसी पर दबाव होगा
जात-पात से ऊपर उठकर इस बार पंचायत चुनाव होगा
ग्राम पंचायत चुनाव के लिए तैयार हो जाओ
कोई बेईमान ना जीत जाये इसलिए होशियार हो जाओ
- 50+ 🔥 राजनीतिक दुश्मनी शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी
- स्वच्छ भारत पर शायरी स्लोगन
- साफ़ सफाई पर शायरी
- गंदगी पर शायरी
- दीपवाली की बधाई शायरी 2021
- रावण पर शायरी
- अहंकारी इंसान पर शायरी
- भगवान् राम सीता प्रेम शायरी
- Famous shayari on life in hindi
मैं एक कवि, लेखक व डिज़ाइन इंजीनियर हूँ। मैं मूलत: मंडी हिमाचल प्रदेश का निवासी हूँ। मैं ने अपनी वेबसाइट www.FocusHindi.com के माध्यम से अपनी स्वरचित रचनाएँ आपके समक्ष रखने का प्रयास किया है। मुझ जैसे नवरचाकर का मनोबल बढ़ाने के लिए तथा www.FocusHindi.com के स्तर में नियमित गुणात्मक वृद्धि के लिए आप अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवं सुझाव जरूर दें
भोजपूरी